स्व. शेखावत को भावभीनी श्रद्धांजलि - Zee News हिंदी

स्व. शेखावत को भावभीनी श्रद्धांजलि

जयपुर: पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर आज विधानसभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास, भाजपा के विजय बंसल, विधानसभा सचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता ने स्व. शेखावत के चित्र पर पुष्प चढाकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

 

राजस्थान के राजनीतिक क्षितिज पर लम्बे समय तक छाये रहने वाले स्व. शेखावत 1952 से 1972 और 1977 से 2002 तक दस बार विधायक रहे। वे 1974 से 1977 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे।

 

स्वर्गीय शेखावत 22 जून 1977 से 15 फरवरी 1980 एवं 4 मार्च 1990 से 15 दिसम्बर 1992 तथा 4 दिसम्बर 1993 से एक दिसम्बर 1998 तक तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे और 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक उपराष्ट्रपति रहे। शेखावत का निधन 15 मई 2010 को हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 14:54

comments powered by Disqus