Last Updated: Friday, March 30, 2012, 08:02
नई दिल्ली : स्वाइन फ्लू - एच1एन1 विषाणु का खौफ एक बार फिर छा गया है और महाराष्ट्र, राजस्थान तथा देश के कुछ अन्य राज्यों में पिछले तीन महीनों में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात सहित पांच राज्यों में स्वाइन फ्लू के कम से कम 309 मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विषाणु के आगे प्रसार को रोकने के लिए संबंधित राज्यों से निगरानी बढ़ाने को कहा है लेकिन सरकार का फिर भी कहना है कि घबराने या चिंता की कोई बात नहीं है । इस साल अब तक हुई कुल 21 मौतों में सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में हुईं जहां नौ लोगों की जान चली गई । राजस्थान में सात और आंध्र प्रदेश में पांच लोगों की मौत हुई है । कर्नाटक और गुजरात में कोई मौत नहीं हुई लेकिन इन राज्यों में एच1एन1 विषाणु के मामले जरूर सामने आए।
स्वास्थ्य सचिव पीके प्रधान ने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर नजर रखे हुए है । चिंता की कोई वजह नहीं है । जिन राज्यों से मामले सामने आए थे, उन्हें विषाणु के आगे प्रसार को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है।’ स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने रेखांकित किया कि ये ‘कुछेक मामले हैं’ जो मौसम में बदलाव की वजह से सामने आते हैं । उन्होंने दावा किया कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं कि विषाणु मानव से मानव तक नहीं फैले।
अधिकारियों ने बताया कि इस साल एक मार्च से 27 मार्च तक अकेले महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के 172 मामले सामने आए । राजस्थान में 39, आंध्र प्रदेश में 36 और कर्नाटक में 11 तथा गुजरात में एक मामला सामने आया। विषाणु प्रसार के अधिकतर मामले पुणे के आसपास से हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 13:53