Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 11:10

भोपाल : हिन्दुओं एवं उनके भगवान के विरुद्ध कथित तौर पर टिप्पणी करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ यहां संस्कृति बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की की।
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चन्द्रशेखर तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने भगवान शिव के लिए हाल ही में अशोभनीय टिप्पणी की थी और हम उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जो भगवा वस्त्र पहन कर इस तरह का व्यवहार करेंगे।’
उल्लेखनीय है कि स्वामी अग्निवेश के साथ संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने यह दुर्व्यवहार उस समय किया, जब वह यहां रविन्द्र भवन परिसर में ‘मैला मुक्ति यात्रा’ की शुरूआत के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के साथ आए हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 11:10