Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 10:49
ज़ी न्यूज ब्यूरोअहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। मोदी इस बार शॉल ना ओढ़े जाने को लेकर विवादों में फंसे हैं।
गुरुवार को वडोदरा के नवसारी में सदभावना उपवास के दौरान मुस्लिम समुदाय की तरफ से दिए गए शॉल को मोदी ने ओढ़ने से इंकार कर दिया।
सदभावना उपवास के दौरान एक व्यक्ति ने मोदी को शॉल भेट करनी चाही लेकिन मोदी ने उसका अभिवादन तो स्वीकारा लेकिन शॉल को नहीं लिया। मोदी इससे पहले भी मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार कर चुके हैं जिसे लेकर कुछ मुस्लिम संगठनों ने उनकी आलोचना की थी। अहमदाबाद में पिछले दिनों सदभावना मिशन के दौरान एक मुस्लिम समुदाय की तरफ से उन्हें पहनने के लिए टोपी दी गई थी जिसे उन्होंने पहनने से इंकार कर दिया था।
First Published: Friday, October 21, 2011, 12:19