हंगामे के साथ सीएम नीतीश की अधिकार यात्रा शुरू

हंगामे के साथ सीएम नीतीश की अधिकार यात्रा शुरू

हंगामे के साथ सीएम नीतीश की अधिकार यात्रा शुरू
मधुबनी : बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की अधिकार यात्रा हंगामे के साथ शुरू हो गई है। बीते दिन पारा शिक्षकों ने अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर मधुबनी जिले में आयोजित अधिकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में हंगामा किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर मधुबनी जिला में आयोजित अधिकार सम्मेलन के दौरान पारा शिक्षकों ने अपने स्थायीकरण की मांग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में हंगामा किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे इन पारा शिक्षकों के हंगामे पर नीतीश ने राजद सुप्रीमो और अपने घोर विरोधी लालू प्रसाद का नाम लिए बिना कहा कि वे जानते हैं कि इन शिक्षकों को उकसाने वाला कौन है और वह पटना से उन्हें निर्देशित कर रहे है।

नीतीश ने लालू का नाम लिए बिना कहा कि वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर अधिकार यात्रा पर निकले हैं, जबकि उनके पूर्व बिहार में शासन करने वाले लोग लाठी रैली निकालते थे और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से लाठी को तेल पिलाने की बात करते थे।

उन्होंने कहा कि वे :लालू: अब बेरोजगार हो गए हैं और वे इन दिनों विघटकारी गतिविधियों में लिप्त हैं और पारा शिक्षकों के समूह को भेजकर उनके खिलाफ नारेबाजी करवा रहे हैं। नीतीश ने कहा कि उन्होंने इन बेरोजगार लाखों पारा शिक्षकों को रोजगार दिया और उनकी सरकार की उपलब्धियों से जलने वाले वे लोग (लालू) तुच्छ राजनीति करने में लगे हैं, लेकिन वे अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 09:55

comments powered by Disqus