हंगामेदार रहा आंध्र का बजट सत्र - Zee News हिंदी

हंगामेदार रहा आंध्र का बजट सत्र

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा में सोमवार बजट सत्र की शुरूआत बेहद शोर शराबे के साथ हुई और विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल इ एस एल नरसिंहन के रस्मी अभिभाषण के दौरान विपक्षी दल सदन से उठकर चले गए।

 

मुख्य विपक्षी दल टीडीपी ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को बख्रास्त करने में राज्यपाल की ‘असफलता’ और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को हल करने में किरण कुमार रेड्डी सरकार की निष्क्रियता का विरोध किया। अलग राज्य बनाये जाने की मांग कर रही तेलंगाना राष्ट्र समिति ने भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर इस बात की आलोचना की कि राज्यपाल के अभिभाषण में अलग तेलंगाना राज्य की मांग का उल्लेख नहीं किया गया।

 

वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्‍सवादी पार्टी ने राज्य के सूखा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरित नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया।

 

सुबह साढ़े नौ बजे जैसे ही नरसिंहन ने अभिभाषण शुरू किया टीआरएस के सदस्य खड़े हो गये और उन्होंने अभिभाषण की प्रतियां फाड़ दी । उन्होंने अभिभाषण की फाड़ी हुई प्रतियों को राज्यपाल की तरफ फेंका लेकिन सादी वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इसे राज्यपाल के पास तक नहीं पहुंचने दिया।

 

टीआरएस सदस्यों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाये लेकिन नरसिंहन ने अपना भाषण जारी रखा। उसी समय टीडीपी सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास चले आये । इन लोगोंे ने हाथों में प्लेकार्ड लिया हुआ था और भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ नारे लगाने लगे। इन सबके बावजूद राज्यपाल ने अपना भाषण जारी रखा जबकि विपक्षी दलों ने सदन से बर्हिगमन किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 13:41

comments powered by Disqus