Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 04:20
लखनऊ: निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद रविवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती और उनकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों से पर्दा हटा दिया गया। उत्तर प्रदेश में शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से देर रात मूर्तियों से पर्दा हटाने के आदेश दिए गए थे।
सुबह करीब नौ बजे राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्धनगर जिले स्थित पार्को और स्मारकों में लगी मूर्तियों से पर्दा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। लखनऊ के जिलाधिकारी अनिल कुमार सागर ने संवाददाताओं को बताया कि शाम करीब पांच बजे तक सारी मूर्तियों से पर्दा हटाने का काम पूरा कर लिया गया।
लखनऊ की तरह गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन की तरफ से मायावती और हाथी की मूर्तियों से पर्दा हटाने का काम पूरा किया गया। लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के पार्को में मायावती की मूर्तियों को प्लाईवुड से घेर कर ढका गया था। हाथी की ज्यादातर मूर्तियों को पीली पॉलीथीन से तो कुछ मूर्तियों को गुलाबी रंग के कपड़े से ढका गया था।
मालूम हो कि आयोग ने विपक्षी दलों की शिकायत पर प्रदेश में चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद इन मूर्तियों को ढकने के आदेश दिए थे। बसपा ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए आयोग की इस कारवाई का राजनीतिक लाभ लेने की भी कोशिश की थी। बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी कई जनसभाओं में कहा कि खुला हाथी लाख का और बंद हाथी सवा लाख का।
बसपा सरकार द्वारा पांच साल के शासनकाल में लखनऊ और गौतमबुद्धनगर जिलों में कई स्मारकों और पार्को का निर्माण किया गया था जिसमें मायावती और हाथियों की करीब 225 मूर्तियां स्थापित की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 15:33