Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 23:19
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर और दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने पिछले एक महीने से हड़ताल कर रहे लगभग साढ़े चार सौ शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। जशपुर जिले के कलेक्टर अंकित आनंद ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिला प्रशासन ने जिला पंचायत जशपुर के अंतर्गत हड़ताल पर गए चार सौ शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है।
आनंद ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र के लगभग दो हजार शिक्षाकर्मी पिछले एक महीने से हड़ताल पर हैं। उन्हें कार्य में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। आज जब वे उपस्थित नहीं हुए तब चार सौ शिक्षाकर्मियों को बख्रास्त कर दिया गया।
इधर दंतेवाड़ा जिला पंचायत क्षेत्र में 40 शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
दंतेवाड़ा जिले के अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने जिला पंचायत क्षेत्र दंतेवाड़ा के अंतर्गत हड़ताल पर गए 40 शिक्षाकर्मियों को बख्रास्त कर दिया है। क्षेत्र के शिक्षाकर्मियांे को कार्य पर उपस्थित होने के लिए कहा गया था लेकिन जब वे उपस्थित नहीं हुए तब जिला प्रशासन ने 40 शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया।
इधर शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियों ने इस कार्रवाई को प्रशासन का तानाशाही रवैया करार दिया है। उन्होंने कहा है कि वे अपनी मांगों पर अडिग हैं।
छत्तीसगढ़ में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिन्हें राज्य में शिक्षाकर्मी का नाम दिया है।
शिक्षाकर्मी छठवां वेतन आयोग लागू करने और शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर तीन दिसंबर वर्ष 2012 से हड़ताल पर है। पिछले एक माह के दौरान शिक्षाकर्मियों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 23:19