'हड़ताल पर डॉक्टर गए तो हाथ काट लेंगे' - Zee News हिंदी

'हड़ताल पर डॉक्टर गए तो हाथ काट लेंगे'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे  के बयान पर बवाल मच गया है। उनके तालिबानी बयान पर आईएमए ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते आईएमए ने कहा है कि ऐसे बयान से और हालत बिगड़ेंगे।

 

बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने डॉक्टरों को उनकी ड्यूटी याद दिलाते हुए शनिवार को यह बयान दिया था कि अस्पताल का काम छोड़कर निजी प्रैक्टिस करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की धमकियों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यहां तक कह डाला कि धमकी देनेवालों के हाथ भी काट दिए जाते हैं।

 

गौरतलब है कि वेतन वृद्धि के मसले पर 31 जनवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं। चौबे ने कहा कि जनता के कल्‍याण की जो व्‍यवस्‍था है उसपर यदि आपने उस पर चोट करने का प्रयास किया गया तो हम हाथ भी काटना जानते हैं।

 

उनके इस बयान की विपक्षी पार्टियों ने भी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने चौबे की टिप्‍पणी पर कहा कि इस तरह की असंसदीय भाषा का प्रयोग उचित नहीं है।

 

शनिवार को जन स्वास्थ्य चेतना यात्रा की शुरुआत करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है। उनके इस तुगलकी फरमान ने उनके विपक्षियों को बैठे बिठाए एक और गंभीर मुद्दा दे दिया है।

First Published: Sunday, January 29, 2012, 23:19

comments powered by Disqus