Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 18:20
कोहिमा : अपने वाहन में कथित तौर पर 1.10 करोड़ रूपये नकदी और हथियार एवं गोलाबारूद ले जाने के मामले में वोखा जिले में गिरफ्तार नगालैण्ड के पूर्व गृह मंत्री इमकांग एल इमचेन को यहां एक अदालत ने जमानत दे दी। इमचेन को वोखा जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दे दी।
असम राइफल्स के जवानों ने सोमवार को वाहनों की जांच के दौरान इमचेन को तब हिरासत में लिया जब वह मोकोकचुग जिले में कोरिदंगा विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे।
असम राइफल्स के जवानों ने उन्हें अपने वाहन में कथित तौर पर 1.10 करोड़ रूपये नकदी और हथियार एवं गोलाबारूद ले जाने के मामले में जिला पुलिस को सौंप दिया था।
बहरहाल, मुख्यमंत्री कार्यालय में आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि मुख्यमंत्री नेइफिउ रियो ने कल इमचेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव होने तक गृह मंत्रालय रियो के पास रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 18:20