हमले में पूर्व माकपा विधायक समेत दो मरे - Zee News हिंदी

हमले में पूर्व माकपा विधायक समेत दो मरे

 

बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले में बुधवार को एक जुलूस के दौरान सशस्त्र हमलावरों के हमले में पूर्व माकपा विधायक प्रदीप ताह समेत पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मारे गए। माकपा कार्यकर्ताओं ने शहर के देवानदिघी इलाके में हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया और हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, टीमएसी के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

जिला पुलिस अधीक्षक एसएएम मिर्जा ने बताया कि बद्र्वमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ताह को मृत घोषित कर दिया गया और माकपा के जिला सचिव कमल गायन ने कोलकाता अस्पताल में दम तोड़ दिया। ताह बर्द्धमान उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रह चुके थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमलोग इस घटना की जांच कर रहे हैं।

 

पुलिस ने बताया कि माकपा कार्यकर्ताओं ने 28 फरवरी को देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल के समर्थन में इलाके में जुलूस निकाला था। इसी दौरान कुछ हमलावरों ने भाला, रॉड और लाठी से हमला कर दिया। देवानदिघी में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माकपा कार्यकर्ताओं पर कल हुए हमले के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जा रहा था।

 

उधर, तृणमूल कांग्रेस ने वर्धमान शहर में माकपा के दो वरिष्ठ नेताओं की हत्या में संलिप्तता से आज इनकार किया और दावा किया कि दोनों भीड़ के गुस्से का शिकार बने ।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 18:58

comments powered by Disqus