हमलों से सुरक्षा बलों के मनोबल पर असर नहीं: उमर अब्दुल्ला

हमलों से सुरक्षा बलों के मनोबल पर असर नहीं: उमर अब्दुल्ला

हमलों से सुरक्षा बलों के मनोबल पर असर नहीं: उमर अब्दुल्लाश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को सेना के एक काफिले पर हुए आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि ऐसे हमलों से सुरक्षा बलों का मनोबल गिरने वाला नहीं है।

इस हमले के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने 15वीं कोर के कोर कमांडर ले. जनरल जी सिंह से बात की और जवानों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों का मकसद आतंकवादियों के पस्त हौसले को बढ़ाना और सुरक्षा बलों के मनोबल को गिराना है। उमर ने कहा कि ऐसे हमलों से सुरक्षाबलों के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सुरक्षाबलों ने विगत में आतंकवादी समूहों के खिलाफ उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यात्रा की पूर्व संध्या पर संदिग्ध हिजबुल मुजाहिदीन आतंकियों ने नगर के बाहरी हिस्से में सेना के एक काफिले पर हमला किया जिसमें आठ जवानों की मौत हो गई जबकि 19 अन्‍य घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 23:09

comments powered by Disqus