Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 19:14

नई दिल्ली : माकपा नेता सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस विचारशून्य हो चुकी है क्योंकि पश्चिम बंगाल में हर समस्या के लिए वह माकपा को दोषी ठहराती है।
येचुरी ने कहा, ‘यदि नाले खराब हैं तो माकपा की वजह से। जो तृणमूल के फतवे को नहीं मानता, वह माकपा का एजेंट है।’ वह तृणमूल नेता मुकुल राय के उस कथित बयान पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें कहा गया है कि राज्य के निर्वाचन अधिकारी माकपा के एजेंट हैं।
येचुरी ने कहा, ‘ये (तृणमूल के माकपा पर आरोप) अब बोरियत वाली बातें हो गयी हैं। तृणमूल के पास अपनी विफलताओं के लिए नये कारण बताने के लिहाज से कोई रचनात्मकता नहीं बची है। अब वह विचारशून्य हो चुकी है।’
जब पूछा गया कि तृणमूल प्रमुख पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगले आम चुनाव दो से तीन महीने में हो जाएंगे, तो येचुरी ने कहा कि तृणमूल नेता जो कहते हैं, उस पर प्रतिक्रिया देना वस्तुत: असंभव है। ‘मुझे नहीं पता कि तृणमूल नेता जो कहती हैं, उसमें खुद कितना विश्वास करती हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 19:14