Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 22:55
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अदालत के समक्ष दावा किया कि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त अध्यक्ष एस. एस. नामधारी के पीएसओ सचिन त्यागी ने नामधारी एवं पोंटी चड्ढा के साथ मिलकर शराब व्यवसायी के भाई हरदीप की हत्या का षड्यंत्र रचा था । मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नेहा ने कल रात गिरफ्तार त्यागी को तीन दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया ।
अदालत ने कहा कि पूरी कड़ी और अपराध की घटनाओं का खुलासा करने और अपराध में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है । इसने कहा कि अन्य हथियारों की बरामदगी के परिप्रेक्ष्य में आरोपी को सात दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेजा जाता है ।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा कि त्यागी को हिरासत में लिए जाने की आवश्यकता है क्योंकि उसने खुद ही वहां जबरन प्रवेश करने के षड्यंत्र में शामिल होने का खुलासा किया और उसने नामधारी के साथ हरदीप पर गोलियां चलाईं थीं । उसने कहा कि नामधारी, पोंटी और उसने पहले ही हरदीप पर गोलियां चलाने की योजना बना ली थी ।
अपराध शाखा के एसीपी एस. पी. गुप्ता ने अदालत से कहा कि त्यागी और नामधारी ने हरदीप की हत्या की और उसके बाद अपराध में प्रयुक्त हथियार को पीएसओ ने घटनास्थल से हटा दिया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से उत्तराखंड पुलिस में सिपाही त्यागी जनवरी 2012 से नामधारी का निजी सुरक्षा अधिकारी था । उन्होंने कहा कि त्यागी ने कथित रूप से साक्ष्य को नष्ट कर दिया ।
पुलिस ने अदालत से कहा कि त्यागी ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया और षड्यंत्र के बारे में एजेंसी को सूचित करने के बजाए इस कार्रवाई में हिस्सा लिया और हरदीप पर गोलियां भी चलाईं । त्यागी के वकील रणबीर सिंह ने तीन दिनों की उसकी रिमांड के लिए अभियोजन की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल ने गोलीकांड से लेकर अभी तक एजेंसी के साथ सहयोग किया है और हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं है ।
पोंटी और हरदीप के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था और 17 नवम्बर को छत्तरपुर के फार्महाउस में गोलीबारी में दोनों मारे गए थे । इसके बाद पुलिस ने नामधारी और त्यागी सहित दस लोगों को घटना से जुड़े विभिन्न आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया है ।
सभी आरोपियों पर आपराधिक षड्यंत्र, हत्या का प्रयास, डकैती, हमला, साक्ष्यों को नष्ट करने, अवैध रूप से प्रवेश करने, अवैध रूप से बंधक बनाने और अपहरण के मामले दर्ज किए गए हैं । बहरहाल पुलिस ने नामधारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 22:55