Last Updated: Friday, April 19, 2013, 00:18
नई दिल्ली : शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने अपने आरोपपत्र में उसके छोटे भाई हरदीप चड्ढा को आरोपी बनाया है। पोंटी की पिछले साल नवंबर में यहां एक फार्म हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट राजकुमार त्रिपाठी के सामने आरोपपत्र दाखिल किया और इसमें हरदीप को आरोपी के रूप में शामिल किया गया है। हरदीप की भी इस गोलीबारी में मौत हो गई थी। अपराध शाखा ने कहा कि उनकी जांच में खुलासा हुआ है कि पोंटी की उनके भाई द्वारा चलाई गई गोली से मौत हुई।
पुलिस ने अपने आरोपपत्र में कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि हरदीप सिंह चड्ढा ने नरेंद्र अहलावत (पोंटी के मैनेजर) को बुरी तरह जख्मी कर दिया और गुरदीप सिंह उर्फ पोंटी चड्ढा की हत्या कर दी। आरोप पत्र में कहा गया कि हरदीप की मौत एसएस नामधारी :उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के निष्कासित प्रमुख: और सचिन त्यागी :नामधारी का पीएसओ: द्वारा उन पर गोली चलाने के कारण हुई। जांच में घायल करने या हत्या करने के मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता का खुलासा नहीं हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 00:18