हरिद्वार, नासिक के कुंभ से बेहतर सुरक्षा इंतजाम

हरिद्वार, नासिक के कुंभ से बेहतर सुरक्षा इंतजाम

संगम (इलाहाबाद) : प्रयाग नगरी में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ के लिए चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। कुम्भ में दो थानों के बीच की अधिकतम दूरी 500 मीटर रखी गई है। महाकुम्भ को 14 सेक्टरों में बांटा गया है और हर 500 मीटर की दूरी पर एक थाना बनाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार और नासिक में पूर्व में लगे कुम्भ मेलों में भी सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई थी।

पूरे मेला क्षेत्र में 30 थाने बनाए गए हैं। वर्ष 2001 में हुए कुम्भ में लगभग 25 थाने ही बनाए गए थे। कुम्भनगरी को सात जोन में विभाजित किया गया है। हर जोन की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षकों को सौंपी गई है।

इसके अतिरिक्त कुम्भ को पांच सर्किल में विभाजित किया गया है और इनकी कमान क्षेत्राधिकारियों को सौंपी गई है। मेले की निगरानी के लिए भारतीय पुलिस सेवा स्तर के तीन अधिकारी और प्रांतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों की तैनाती की गई है। पूरे कुम्भ में 20 से अधिक अग्निशमन केंद्र भी बनाए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर वहां कम समय में पहुंचा जा सके।

देश-विदेश से यहां पहुंचने वाले श्रद्घालु भी इस सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट हैं। ऑस्ट्रेलिया से आए जैसन ने कहा कि सुरक्षा-व्यवस्था बेहतरीन है। किसी भी जरूरत के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 1,000 से अधिक जवानों की तैनाती जल पुलिस के रूप में की गई है। ये जवान नौकाओं में बैठकर चौकसी करेंगे। वैसे तो गहरे पानी से श्रद्घालुओं को बचाने के लिए पानी में बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए ये जवान हमेशा तत्पर रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 12:19

comments powered by Disqus