Last Updated: Monday, July 16, 2012, 20:15
हरिद्वार : पिछले 15 दिन से यहां चले रहे कांवड़ मेले में पतित पावनी गंगा के तट पर बसी तीर्थनगरी में आज 40 लाख कांवडिये पहुंचे। अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक कांवड़िये यहां पहुंच चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने बताया कि चार जुलाई से शुरू हुए वाषिर्क कांवड़ मेले में अब तक एक करोड़ 70 लाख कांवड़िये हिमालय के प्रवेश द्वार हरिद्वार पहुंच चुके हैं।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार और इसके चारों तरफ भक्तों की भारी तादाद को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने चौबीसों घंटे निगरानी के इंतजाम किए हैं।
यहां आने वाले अधिकतर कांवड़िये उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा से हैं। ये दल अपने राज्यों के विभिन्न मंदिरों में स्थित शिव लिंग में पतित पावनी गंगा का जल अर्पित करने के लिए यहां से ले जा रहे हैं।
कांवड मेला कल समाप्त हो जायेगा और 18 जुलाई से एक सप्ताह के लिए बंद किए गए स्कूल, कालेज और परिवर्तित यातायात मार्ग खोल दिए जायेंगे। इसी प्रकार 18 जुलाई को दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग भी खोल दिया जायेगा। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो कांवड़ मेला शांति पूर्वक संपन्न हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 20:15