Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 18:29
चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्त मंत्री हरमोहिन्दर सिंह चट्ठा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने की घोषणा की। डीए 51 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया गया। यह बढ़ी हुई दर एक जुलाई 2011 से लागू मानी जाएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह हरियाणा सरकार भी के अपने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात फीसदी की वृद्धि की है, साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता बढ़ाने से राज्य सरकार पर प्रति माह 36.40 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च का भार बढ़ेगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 00:04