हरियाणा के जींद में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार

हरियाणा के जींद में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार

जींद : जींद जिले के राजना खुर्द गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल उस समय हुयी जब 15 वर्षीय पीड़िता शौच करने के लिए गयी थी। तीन युवकों ने उसे जबर्दस्ती पकड़ लिया और नजदीक के एक खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

अभियुक्तों की पहचान पवन, नरेन्द्र और दलशेर के तौर पर की गयी है। यह सभी एक ही गांव के निवासी हैं। पीड़िता के चिकित्सकीय परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि हुयी है और पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 13:36

comments powered by Disqus