Last Updated: Friday, July 20, 2012, 18:22
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गुटखा, पान मसाला, जर्दा या तंबाकू एवं निकोटीन तत्व वाली किसी भी सामग्री के उत्पादन, भंडारण, वितरण या बिक्री पर शुक्रवार से प्रतिबंध लगा दिया।
यह निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। यह प्रतिबंध 15 अगस्त से प्रभावी होगा।
हुड्डा ने कहा कि यह निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि तंबाकू के किसी भी रूप में प्रयोग से मुंह, भोजन नलिका, अग्न्याशय में कैंसर हो सकता है। इसके अलावा इससे उच्च रक्तचाप या हृदय रोग भी हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 20, 2012, 18:22