Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 21:56
रोहतक : हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध की एक और घटना में रोहतक के मेहम उप प्रखंड के लखन मजरा गांव में 30 साल की एक विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना 13 अक्तूबर की रात को हुई लेकिन पीड़ित ने आज पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपने पति के करीबी रिश्तेदारों पर अपने साथ बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत दो युवकों पर बलात्कार का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गत 13 अक्तूबर को आरोपी राजकुमार और सुभाष उसे जबरदस्ती मोटरबाइक पर बिठाकर गांव से दूर खेत में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। घटना के कुछ दिनों बाद पीड़ित ने अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी जिसने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करवाया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 21:56