Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 23:01
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बुधवार को सामान्य श्रेणी में ‘आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों’ को दस फीसदी आरक्षण मुहैया कराने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग ने इसकी सिफारिश की थी।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कैबिनेट की उप समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया। मंत्रिपरिषद ने पिछले वर्ष 12 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों पर विचार करने के लिए उप समिति का गठन किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 23:01