Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 14:03
जींद : हरियाणा में जींद जिले के एक गांव में एक विवाहित महिला के कथित बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आज बताया कि यहां साफीदोन उपमंडल के मोरखी गांव में 23 वर्षीय महिला का कल उस समय बलात्कार हुआ जब वह अपने घर में अकेली थी।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि सलीम नामक आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस ने बताया कि महिला की चिकित्सकीय जांच से उसका बलात्कार होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सलीम के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 14:03