हरियाणा में डेंगू से दो लोगों की मौत

हरियाणा में डेंगू से दो लोगों की मौत

चंडीगढ़/नई दिल्ली: डेंगू से हरियाणा में दो लोगों की मौत हो गई है और दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में डेंगू से 36 नए मामले सामने आए हैं जिनके साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 985 पहुंच गई है ।

दिल्ली के तीन नगर नगम क्षेत्रों से 36 नए मामले सामने आए हैं । इनमें ज्यादातर मामले उत्तरी जोन से आ रहे हैं ।
राजधानी में डेंगू फैलने से बाद से अभी तक मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी ने दो बच्चों की जान ली है ।
दूसरी ओर हरियाणा में भी अभी तक डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है और पूरे मौसम में 415 मामलों की पुष्टि हुई है । इनमें से डेंगू के सबसे ज्यादा 325 मामले गुडगांव से आए हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में डेंगू से दो लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक गुड़गांव में और दूसरे की रोहतक में मृत्यु हुई । दिल्ली में डेंगू के सबसे ज्यादा 371 मामले दक्षिण दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से आए हैं । उसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तरी दिल्ली निगम है जहां डेंगू के 321 मामले आए हैं । डेंगू के कुछ मामले एनडीएमसी क्षेत्र और कैंट इलाके से भी आए हैं । (एजेंसी)




First Published: Tuesday, October 30, 2012, 18:39

comments powered by Disqus