Last Updated: Monday, November 5, 2012, 08:55
चंडीगढ़: हरियाणा के करनाल की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर 10 लोगों ने बलात्कार किया और उसे एक रेलवे स्टेशन पर फेंक दिया।
सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों ने करनाल के पास एक रेलवे स्टेशन से लगभग 16 साल की इस लड़की को बचाया।
अधिकारी ने बताया, ‘तारवाड़ी इलाके की इस लड़की ने बताया कि 10-11 लोगों ने उसका बलात्कार किया। उसे एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर फंसाया। हमारे लोगों ने उसे रेलवे स्टेशन से बचाया।’ उन्होंने बताया कि लड़की की चिकित्सीय जांच की गई है और जांच के परिणाम अभी नहीं मिले हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 08:55