Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 22:16
फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी की इज्जत को तार-तार कर दिया। बाप ने चाकू की नोक पर जबरन अपनी ही नाबालिग बेटी को दस महीने तक हवस का शिकार बनाया।
इस घिनौनी घटना का खुलासा उस समय हुआ जब इस बारे में बलात्कारी पिता के मालिक को घटना की जानकारी मिली कि उसके यहां नौकरी करने वाला मजदूर अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार करता है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद के जसाना गांव में रन बाहादुर नाम का व्यक्ति अपनी बीवी और तेरह साल की बेटी समेत पांच बच्चों के साथ किराये पर रहता है।
वह पास की एक कम्पनी में नौकरी करता है। करीब दस महीने पहले उसकी बीवी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। वह शराब पीकर घर आया जहां उसकी निगाह अपनी तेरह साल की नाबालिग लड़की पर पड़ी।
लडकी के विरोध करने पर उसे चाकू का डर दिखाकर बलात्कार किया। इस बात की जानकारी जब उसकी पत्नी को लगी तो उसने विरोध किया लेकिन बलात्कारी बाप ने चाकू दिखाकर उसे भी चुप करा दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 22:16