हरियाणा में बिजली कटौती पर हिंसक प्रदर्शन

हरियाणा में बिजली कटौती पर हिंसक प्रदर्शन

रोहतक (हरियाणा) : हरियाणा में रोहतक के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन ने उस वक्त हिंसक रूप अख्तियार कर लिया जब गुस्सायी भीड़ ने राज्य रोडवेज की एक बस फूंक दी और कई अन्य वाहनों के शीशे तोड़ डाले।

पुलिस ने आज बताया कि इस्माइला गांव के बाशिंदों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर बीती रात वाहनों की आवाजाही बाधित कर दी और जब अधिकारी वहां उन्हें मनाने पहुंचे तो पुलिस जीप पर पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों की आवाजाही 10 घंटे से अधिक समय तक बाधित रखी और हरियाणा रोडवेज की बस को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा कई अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों की नाकेबंदी आज सुबह हटा ली गई। एसडीएम जगदीश शर्मा के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तय कार्यक्रम के मुताबिक बिजली आपूर्ति किए जाने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि इस्माइला गांव किलोई गढ़ी साम्पला विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, जिसका प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 19:31

comments powered by Disqus