हरियाणा में युवती से गैंग रेप, चार गिरफ्तार

हरियाणा में युवती से गैंग रेप, चार गिरफ्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना शहर में चार व्यक्तियों ने दुकान के भूतल में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित तौर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस उपाधीक्षक यशपाल सिंह खटाना ने आज बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक निजी विद्यालय की 16 वर्षीय किशोरी के साथ गुरुवार को उस समय बलात्कार किया गया, जब वह दोपहर को विद्यालय से लौटते समय कुछ सामान खरीदने के लिए एक दुकान में गयी।

दुकानदार ने किशोरी से दुकान के भूतल से सामान लेने के लिए कहा। इसके बाद जब वह दुकान के भूतल में गयी, तो दुकानदार काली ने हरीश, संती और दीपक के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक रूप से दुराचार किया । उन्होंने साथ ही किशोरी को इसके बारे में कुछ भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि किशोरी ने अपनी मां को इसके बारे में बताया, जिसके बाद उसके चाचा ने कल पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करायी।

खटाना ने कहा, कि हमने काली और हरीश को कल गिरफ्तार कर लिया था, जबकि संती और दीपक को आज पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी गोहाना के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नौ सितंबर को जींद जिले के हिसार गांव में एक 32 वर्षीय महिला और एक किशोरी के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 15:51

comments powered by Disqus