हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

चंडीगढ़ : हरियाणा के मंत्री गोपाल कांडा से जुड़े विवाद पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए विपक्षी दल इनेलोद ने आज आरोप लगाया कि आपराधिक तत्वों को राजनैतिक संरक्षण मिला हुआ है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

इनेलोद के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘ कल की घटना में हरियाणा के मंत्री गोपाल कांडा का नाम आना कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले कई महीनों में काफी संख्या में ऐसे मामले सामने आए हैं जिससे सत्तारूढ पार्टी की कानून एवं व्यवस्था के प्रति लापरवाही दिखती है। आपराधिक तत्वों का शासन हो गया है।’ हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया को लिखे पत्र में चौटाला ने प्रदेश की भूपिन्दर सिंह हुड्डा सरकार को बरखास्त करने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘ इसके बाद नये सिरे से चुनाव कराया जाना चाहिए।’ गौरतलब है कि कांडा की कंपनी से हाल ही में इस्तीफा देने वाली 23 वर्षीय पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा ने अशोक विहार स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी औेर वह कथित तौर पर कांडा की ओर से मानसिक रूप से परेशान किये जाने से अवसाद में थी।

चौटाला ने आरोप लगाया, ‘ गीतिका कांडा के सिरसा स्थित एमडीएलआर अंतरराष्ट्रीय स्कूल की ट्रस्टी थी।’ सिरसा से निर्दलीय विधायक कांडा ने इसके बाद कल रात प्रदेश के गृह राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 15:29

comments powered by Disqus