‘हरियाणा में रेप का कारण समाज में बुद्धि की कमी’

‘हरियाणा में रेप का कारण समाज में बुद्धि की कमी’

‘हरियाणा में रेप का कारण समाज में बुद्धि की कमी’चंडीगढ़ : हरियाणा में पिछले एक महीने में बलात्कार के मामलों पर तरह तरह की बयानबाजी के बीच कांग्रेस के एक विधायक ने इस संबंध में अनोखा बयान दिया है। विधायक ने कहा है कि समाज में ‘बौद्धिक विकास’ की कमी के कारण इस तरह के मामले होते हैं।

पूर्व मंत्री और नालवा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक संपत सिंह ने कहा कि समाज ने वृद्धि के नए आयाम देखे हैं, लेकिन बौद्धिक विकास अब तक नहीं हुआ है जिसके कारण समाज में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं ‘गहरी चिंता’ का विषय हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि बलात्कार की घटनाएं पूरे देश में होती हैं लेकिन विपक्ष केवल हरियाणा के मामलों पर प्रकाश डाल रहा है।

उन्होंने इस तरह की घटनाओं को समाप्त करने के लिए एकजुट प्रयास की जरूरत पर बल दिया। संपत ने कहा कि इस बुराई को मिटाने के लिए कानून में संशोधन के बजाय लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला की उनकी इस कथित टिप्पणी के लिए आलोचना कि बलात्कार के मामलों को रोकने के लिए लडकियों की शादी की उम्र घटाई जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 21:23

comments powered by Disqus