Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 23:12

रोहतक : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि कांग्रेस उनके नेतृत्व में राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी। संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के सहयोग और हरियाणा के विकास के कारण उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाया गया था और वह तीसरी बार भी राज्य का नेतृत्व करेंगे। हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।
हुड्डा ने कहा कि मार्च 2005 में जब वह पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने तो उस वक्त देश में हरियाणा का स्थान 14वां था। हुड्डा ने कहा, ‘लेकिन आज राज्य हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और अनेक क्षेत्रों में देश में उसका पहला स्थान है।’ उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल नेटवर्क को पहले ही बहादुरगढ़ तक विस्तार दिया जा चुका है। उसे सांपला तक बढ़ाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 23:12