हरियाणा: सरकारी स्‍कूल के टीचर ने छात्रा को पिस्‍टल से धमकाया, किया रेप

हरियाणा: सरकारी स्‍कूल के टीचर ने छात्रा को पिस्‍टल से धमकाया, किया रेप

हरियाणा: सरकारी स्‍कूल के टीचर ने छात्रा को पिस्‍टल से धमकाया, किया रेपज़ी मीडिया ब्‍यूरो

जिंद : हरियाणा के जींद जिले में एक नाबालिग छात्रा से दरिंदगी का शर्मनाक वाकया सामने आया है। सरकारी स्‍कूल के टीचर पर एक नाबालिग छात्रा से रेप किए जाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर ने पिस्‍टल की नोंक पर छात्रा से डेढ़ माह तक रेप किया। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों का गुस्‍सा पुलिस पर फूट पड़ा, जिसमें एसएचओ घायल हो गए।

राजकीय उच्च विद्यालय का एक अध्यापक नौवीं कक्षा की छात्रा को हवस का शिकार बनाता रहा। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी टीचर के साथ मुख्य अध्यापक को भी बुरी तरह पीटा और बंधक बना लिया। बचाव में पहुंचे एसएचओ के साथ भी लोगों ने मारपीट की। बड़ी मुश्किल से उन्हें भीड़ से निकाला गया। आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस हादसे से बुरी तरह सहमी पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान के टीचर राजेंद्र ने उसे साइंस लैब में बुलाया और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने पिस्‍टल तानकर जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह काफी डर गई। इसके बाद 24 अप्रैल को अध्यापक उसको जबरन कार में बिठाकर एक पोल्ट्री फार्म में ले गया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद हर चौथे दिन वह उसे डरा-धमकाकर फार्म पर ले जाकर रेप करता था। टीचर की करतूत से परेशान होकर पीडि़त छात्रा ने आखिरकार परिजनों को इस घटना के बारे में बताया।

First Published: Friday, May 17, 2013, 12:30

comments powered by Disqus