हवा में लटकी बस, बाल-बाल बचे 25 लोग

हवा में लटकी बस, बाल-बाल बचे 25 लोग

उदगमंडलम (तमिलनाडु) : एक बस के नीलगिरी जिले में घाट रोड पर 300 फुट गहरे खड्ड की मुंडेर को तोड़ देने के कारण वाहन का अगला हिस्सा उसके उपर हवा में खतरनाक रूप से लटकने लगा लेकिन इसके बावजूद बस में सवार 25 लोग आश्चर्यजनक ढंग से सुरक्षित बच गये। पुलिस ने बताया कि सरकारी स्वामितत्व वाले परिवहन निगम की बस के चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया क्योंकि उसका मुख्य एक्सिल राड टूट गया था।

मंजूर से कोयंबटूर जा रही इस बस का एक्सिल टूटकर मुंडेर से टकराया और वाहन का अगला हिस्सा हवा में झूलने लगा। इसके बाद बस रूक गयी। हादसे के बाद वाहन का चालक एवं यात्री सावधानीपूर्वक उसके पिछले हिस्से की तरफ आये और नीचे उतर गये।

पुलिस के अनुसार यदि बस रूकी नहीं होती तो यह 300 फुट गहरे खड्ड में गिर सकती थी जिससे कई लोग हताहत हो सकते थे। परिवहन अधिकारी बस को वहां से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 18:39

comments powered by Disqus