हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए गए यासीन मलिक

हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए गए यासीन मलिक

हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए गए यासीन मलिक श्रीनगर : जेकेएलएफ अध्यक्ष यासीन मलिक को दिल्ली से श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचने के साथ ही रविवार को हिरासत में ले लिया गया और यहां उनके घर ले जाया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मलिक को हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया था और मैसुमा स्थित उनके घर ले जाया गया।

मलिक ने दावा किया कि उन्हें नजरबंद रखा गया है। जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मलिक को हवाई अड्डा परिसर के भीतर हिरासत में लिया गया और उसके बाद पिछले गेट से बाहर ले जाया गया।’’

सूत्रों ने बताया कि यह कदम मलिक की घाटी में वापसी पर शांति भंग होने की आशंका से उठाया गया।

संसद भवन हमले के दोषी अफजल गुरु को नौ फरवरी को फांसी दिए जाने के बाद से कश्मीर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन प्रदर्शनों में चार लोगों की मृत्यु हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

अलगाववादियों ने धमकी दी है कि वे तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक कि गुरु और जेकेएलएफ संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट का शव सौंपा नहीं जाता। उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में 11 फरवरी 1984 को फांसी दी गई थी।

मलिक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा के संस्थापक हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर निशाने पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल पहुंचने पर हवाई अड्डे पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 18:57

comments powered by Disqus