Last Updated: Wednesday, December 7, 2011, 08:36
हैदराबाद : पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को आंध्र प्रदेश में नेल्लोर के निकट एक टॉल गेट पर उस वक्त सुरक्षा गार्डों के साथ बहस में शामिल हो गए, जब उनके ड्राइवर ने उन लोगों की चेतावनी के बाद वाहन नहीं रोका।
सिद्धू चेन्नई से सड़क मार्ग के जरिए नेल्लोर के वेंकटचलम जा रहे थे। वहां उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता एम. वैंकेया नायडू की ओर से आयोजित एक समरोह में शामिल होना था।
नेल्लोर के पुलिस उपाधीक्षक बालावैंकेटेश्वर राव ने बताया कि राजमार्ग के टॉल गेट पर खड़े सुरक्षा गार्डों ने टॉल की अदायगी के लिए सिद्धू की कार को रुकने का इशारा किया। जब ड्राइवर ने कार नहीं रोकी तो एक सुरक्षा गार्ड ने गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके तत्काल बाद सिद्धू गाड़ी से निकले और सुरक्षा गार्डों के साथ उनकी कहासुनी हुई। गाड़ी पर सांसद का स्टिकर नहीं था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 7, 2011, 14:07