Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 00:16
अहमदाबाद : वर्ष 2002 नरौडा पाटिया दंगा मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाली राज्य की पूर्व मंत्री माया कोडनानी ने गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके अपनी अपील पर फैसला आने तक सजा निलंबित करने तथा जमानत देने की गुहार लगाई।
अधिवक्ता हार्दिक दवे के जरिये दायर याचिका में कहा गया कि अपील पर सुनवाई में लंबा समय लग सकता है इसलिए सजा निलंबित होनी चाहिए। इसमें कहा गया कि उच्च न्यायालय द्वारा अपील को विचारार्थ स्वीकार किये हुए करीब पांच महीने हो गये हैं लेकिन सुनवाई अभी शुरू नहीं हुई है। अभियोजन पक्ष ने अभी अपनी अपील दायर नहीं की है और सुनवाई पूरी होने में लंबा वक्त लग सकता है। इससे पहले सुनवाई में भी दस साल का समय लगा था।
याचिका में यह भी दावा किया गया कि माया के फरार होने का भी जोखिम नहीं है क्योंकि वह ‘समाज में गहरी जड़ों के साथ’ कई वषरें से शहर में रह रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 00:16