Last Updated: Friday, December 14, 2012, 22:45
मदुरै: मद्रास उच्च न्यायालय ने एक ग्रेनाइट प्रतिष्ठान के मालिक को आज सभी 15 मामलों में जमानत दे दी । उसके खिलाफ कई करोड़ रूपये के ग्रेनाइट उत्खनन घोटाले के सिलसिले में ये मामले दर्ज किए गए थे ।
पीआरपी ग्रेनाइट एक्सपोर्ट्स के मालिक पी. आर. पलानीसामी की याचिका को मंजूर करते देते हुए मदुरै पीठ ने उन्हें मेलूर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना पासपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया जहां पुलिस ने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए थे ।
न्यायमूर्ति सीटी सेल्वम की एकल पीठ ने उन्हें जिला अपराध शाखा पुलिस के निरीक्षक के समक्ष रोजाना उपस्थित होने और अगले आदेश तक वहां हस्ताक्षर करते रहने का आदेश भी सुनाया ।
बहरहाल पलानीसामी ने एक अन्य याचिका में अदालत से निर्देश देने को कहा कि पुलिस भविष्य में उनके खिलाफ मामले दर्ज कर सकती है जिसमें उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए । (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 22:45