हाईकोर्ट ने वसुंधरा को आरोपों से किया बरी - Zee News हिंदी

हाईकोर्ट ने वसुंधरा को आरोपों से किया बरी

 

जयपुर : राजस्थान हाईकोर्ट की एकल पीठ ने मंगलवार को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साल 2005 की जलमहल पर्यटन और बुनियादी परियोजना में भागीदारी के आरोप से बरी कर दिया। इस परियोजना का परिणाम भूमि समझौते विवाद के रूप में सामने आया था।

वसुंधरा पर से आरोप हटाते हुए न्यायमूर्ति महेश चंद्र शर्मा ने कहा, ‘नोटशीट से पता चलता है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लीज समझौते को स्वीकृति नहीं दी, बल्कि इसकी जगह उन्होंने जलमहल की देखरेख और रखरखाव के लिए एक समिति बनाने का प्रस्ताव दिया।’ अदालत ने कहा कि वसुंधरा ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया जो कथित भूमि समझौते के नाम पर हुआ हो। इस बारे में केजीके एंटरप्राइजेज के नवरतन कोठारी, प्रशासनिक अधिकारी विनोद जुत्शी और आरएएस अधिकारी हृदयेश कुमार ने याचिका दायर की थी।

मामले के मुताबिक, साल 2005 में कथित तौर पर अवैध तरीके से कोठारी की एक फर्म को निविदा के तौर पर लगभग 100 बीघा जमीन आवंटित की गई थी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 14:35

comments powered by Disqus