हाथरस में ट्रेन-वैन में टक्कर, 15 मरे - Zee News हिंदी

हाथरस में ट्रेन-वैन में टक्कर, 15 मरे

ज़ी न्यूज ब्यूरो
हाथरस (यूपी) : उत्तर प्रदेश के हाथरस में मेडू स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मिनी वैन के बीच हुई टक्कर में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे में 4 लोग घायल हो गए।

 

पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया है कि यह घटना मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब उस समय हुई जब सवारियों से भरी एक जीप को मानवरहित रेलवे क्रासिंग पार करते समय मथुरा-कासगंज पैसेंजर ने मेढू रेलवे स्टेशन के पास टक्कर मार दी। घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या का पता नहीं चल सका है, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

 

यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजन को एक-एक लाख रुपए, गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25-25 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों के इलाज के सभी इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

 

वहीं, हाथरस जिले में आज हुई रेल दुर्घटना के लिए वैन चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए नए रेल मंत्री मुकुल राय ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। रेल और वैन में हुई टक्कर में वैन में सवार 15 लोगों की मृत्यु हो गई।


(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 18:53

comments powered by Disqus