Last Updated: Monday, June 24, 2013, 09:34
कोलार (कर्नाटक) : कर्नाटक में हाथियों की चपेट में आ जाने से एक कन्नड़ दैनिक के पत्रकार सहित चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार होसकोटे जिला में एक दैनिक का पत्रकार मंजूनाथ गौड़ा (30) आज तस्वीर खींचने के चक्कर में हाथी के काफी करीब चला गया। हाथी ने उसे सूंड से पकड़ कर उठा लिया और दूर फेंक दिया।
इस बीच एक अन्य घटना में कल कोलार जिले के कनिवेहली गांव में हाथियों के एक झुंड की चपेट में आ जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दो की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि तीनों लोग कल खेत में काम कर रहे थे तभी हाथियों का एक झुंड पानी और खाने की तलाश में वहां आ गया। तीनों लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन हाथियों ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस और वन विभाग ने इलाके के लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 09:34