हाथी ने ली हाथी की जान - Zee News हिंदी

हाथी ने ली हाथी की जान

 

एरोड : तमिलनाडु के एरोड जिले के सत्यमंगलम वन विभाग में एक हाथी ने दूसरे हाथी को मार डाला। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वन अधिकारियों केा सत्यमंगलम वन विभाग के थलामलई वन क्षेत्र में कल मृत हाथी मिला। उसके सिर पर जख्म के निशान थे।

 

एक पशुचिकित्सक ने बताया कि उसे किसी अन्य हाथी ने मारा है। वन अधिकारियों का कहना है कि इस मौसम में नर हाथी सहवास के लिये मादा की तलाश में रहते हैं जो हाथियों में लड़ाई का कारण बनता है। हो सकता है यह इस घटना की वजह रही हो।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 29, 2012, 16:31

comments powered by Disqus