Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 09:35
मथुरा : पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी हाफिज सईद द्वारा कथित रूप से दिल्ली में हमले की धमकी दिए जाने के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर व ब्रज के अन्य संवेदनशील धार्मिक स्थलों सहित तेलशोधक कारखाने की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1992 की अयोध्या की घटना के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा के लिए शाही ईदगाह सहित पूरे परिसर की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा हर संदिग्ध वस्तु एवं व्यक्ति पर निगहबानी करने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 09:35