Last Updated: Thursday, March 8, 2012, 04:05
नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में असंतोष उत्पन्न हो गया है। राज्य कांग्रेस इकाई के पूर्व प्रमुख ने हार के कारणों का पता लगाने के लिए तुरंत पीसीसी का बैठक बुलाने की मांग की है।
पूर्व सांसद वीरेन्द्र कटारिया ने एक बयान जारी कहा कि पीसीसी प्रमुख अमरिंदर सिंह को तुरंत बैठक बुलानी चाहिए क्योंकि पंजाब पार्टी के लिए ‘सबसे ज्यादा जीत योग्य राज्य’ था लेकिन पार्टी को ‘करारी हार’ का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की बैठक नहीं बुलाई जाती तो पीसीसी प्रमुख पार्टी आलाकमान को सिर्फ हार के कारणों के बारे में बताएंगे और ‘अपनी तरफ से हुई गलतियों’ से अवगत नहीं कराएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 8, 2012, 09:35