Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 14:01
हरदा (मप्र) : भारत पाक के बीच सीमा पर तनाव को लेकर भले ही खटास हो पर भाई का प्रेम एक बहन को पाक से हिंदुस्तान ले आया जो अपने हिन्दु भाई को राखी बांधने हरदा आई है।
पाकिस्तान से 15 दिन के वीजा पर आई शाहिदा खलील ने अपने भाई पंकज बाफना को बुधवार को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधी। राखी बांधते हुए शाहिदा की आंखे नम हो गई।
पाक के कराची में रहने वाली शाहिदा खलील ने बताया कि हमारा परिवार मूलत:हरदा का रहने वाला है लेकिन बाद में हम पाकिस्तान चले गए थे। हमारे परिवार के लोग आज भी हरदा में रहते है। मैं बचपन से पंकज बाफना को राखी बांधती थी। उसके बाद मेरा हिन्दुस्तान आना नहीं हुआ।
शाहिदा ने बताया कि वह यहां आने के लिए वीजा मांगती थी पर नहीं मिला। पांच वर्षों की मेहनत के बाद वीजा मिला जिसके चलते वह तीन दिन पहले हरदा आई। मेरी तमन्ना थी कि राखी पर मेरा हिन्दुस्तान जाना हो और मेरी तमन्ना पूरी हुई।
शाहिदा ने कहा कि आज वर्षों बाद मैने भाई पंकज बाफना को राखी बांधी। मैं आज बहुत खुश हूं, अल्लाह से दुआ है मेरे भाई और उसके परिवार को खुश रखे तथा दोनों मुल्कों में अमन और भाईचारा रहे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:01