Last Updated: Sunday, July 29, 2012, 08:56
मेंगलूर : एक हिंदूवादी संगठन ने निजी हॉस्टल में छापा मारकर कुछ युवक युवतियों की पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पाडीलू में एक हॉस्टल में रेव पार्टी चलने का आरोप लगाया और उस पर धावा बोल दिया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां युवक युवतियों पर हमला किया। कुछ युवतियों के चेहरे पर कालिख भी पोत दी गयी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने इस मामले की जांच के लिये गृह मंत्री आर अशोक को निर्देशित कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 08:56