Last Updated: Monday, October 15, 2012, 13:10

पटना: बिहार के मधुबनी जिले और गया के परैया में लोगों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी के विरोध में वाम दलों, राजद, लोजपा और कांग्रेस समर्थित बंद का राज्य में मिला जुला असर देखा जा रहा है और जगह जगह पर रेल परिचालन बाधित है।
भाकपा माले, भाकपा, माकपा, छात्र संगठन आइसा, राजद और लोजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान राज्य में जगह जगह पर बाजार बंद कराये, सड़कों पर टायर जलाकर वाहनों का परिचालन बाधित किया और ट्रेनों को रोका और उन पर पथराव किया।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि जहानाबाद, शेखपुरा, दरभंगा, मधुबनी सहित पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत कई स्थानों पर जहां तहां ट्रेनें रुकी हुई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नालंदा में बिहार शरीफ स्टेशन पर बंद करा रहे युवा राजद और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने राजगीर से नयी दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया जिससे चालक संजीत कुमार घायल हो गये। वहीं समस्तीपुर में बंद समर्थकों द्वारा सडक जाम किये जाने के कारण अस्पताल ले जाते वक्त एक घायल व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गयी।
पटना में बंद के दौरान राजद की रैली का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने किया। बंद समर्थकों ने जगह जगह पर दुकाने बंद करायी लेकिन बाद में वे खुल गयी। वाम दलों और लोजपा के नेताओं ने भी रैलियां निकालकर बंद कराया।
राज्य में निजी स्कूलों ने एहतियात के तौर पर शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय किया है लेकिन सरकारी कार्यालय खुले हुए हैं। जारी
राज्य में सरकारी बस पड़ावों से बसें चल रही हैं ,लेकिन बंद के कारण उन्हें प्रदर्शनकारियों ने जहां तहां रोक दिया। समस्तीपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना अंतर्गत मोहज्जिदपुर में एक ट्रैक्टर चालक अरुण राय घायल हो गया । अस्पताल ले जाते समय समस्तीपुर दरभंगा मार्ग पर जाम में फंसने के कारण उसकी मौत हो गयी।
मधुबनी में स्थिति शांतिपूर्ण हैं और बंद समर्थकों ने दुकानों और बाजारों को बंद कराया। नवादा में बंद समर्थकों ने बाजार बंद कराया और किउल गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित किया। नगर में 60 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 13:10