हिंसा प्रभावित किश्तवाड़ समेत कई शहरों में कर्फ्यू, जम्मू में बंद

हिंसा प्रभावित किश्तवाड़ समेत कई शहरों में कर्फ्यू, जम्मू में बंद

हिंसा प्रभावित किश्तवाड़ समेत कई शहरों में कर्फ्यू, जम्मू में बंदज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भड़की हिंसा की आग सूबे के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। जम्मू और रजौरी इलाकों में तनाव और हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। उधमपुर में भी प्रशासन ने एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा, जम्मू में मोबाइल पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। शनिवार शाम जम्मू और राजौरी में हिंसा के बाद देर रात सेना ने फ्लैग मार्च भी किया।

हिंसा प्रभावित किश्तवाड़ जिले में आज भी कर्फ्यू जारी रहा जबकि जम्मू एवं उसके समीपवर्ती जिलों में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और इलाके में बंद के आह्वान के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सांबा के विजयपुर, कठुआ के राजपुरा, उधमपुर और गंगयाल इलाकों में अवरोधक लगाए, टायर जलाए और धरना प्रदर्शन किए। इसके कारण जम्मू कश्मीर राजमार्ग कई स्थानों पर बंद रहा।

किश्तवाड़ में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ आहूत बंद के कारण जम्मू और समीपवर्ती जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। किश्तवाड़ में कल हुए संघषरें में दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस घटना के खिलाफ भाजपा और अन्य संगठनों ने बंद का आह्वान किया था जिसके कारण जम्मू शहर में दुकानें एवं व्यावसायिक संस्थान बंद रहे और सड़कों से यातायात नदारद रहा।

राज्य सरकार ने बंद के मद्देनजर जम्मू में सभी शैक्षणिक संस्थान पहले ही बंद कर दिए थे। हड़ताल के कारण सरकारी विभागों में भी कर्मचारियों की संख्या कम रही। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जम्मू इलाके में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। जिले में अधिकतर स्थानों पर बंद शांतिपूर्ण रहा।’

जम्मू में बंद की अवधि 48 घंटे तक बढ़ा दी गयी है। किश्तवाड़ में शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक झड़प के विरोध में बंद आयोजित किया गया था जिससे जम्मू तथा इससे सटे जिलों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ। शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा में किश्तवाड़ में दो लोग मारे गए थे जबकि 20 से ज्यादा जख्मी हो गए थे। जम्मू-कश्मीर राजमार्ग कई स्थानों पर जाम रहा। प्रदर्शनकारियों ने टायर जला दिए, धरना पर बैठे और सांबा के विजयपुर, कठुआ के राजपुरा, उधमपुर और गंग्याल इलाकों में बैरीकेड लगा रखे थे।

किश्तवाड़ में हुई हिंसा के विरोध में भाजपा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में आज जम्मू शहर में मार्च किया और बाद में जब उन्हें आगे बढ़ने से रोका गया तो पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों के साथ उनकी झड़प हुई।

पत्थरबाजी और पुलिस के साथ झड़पें हुईं जिसकी वजह से लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने बताया कि इस घटना में सात लोग जख्मी हो गए। इन सात लोगों में चार पुलिस और सीआरपीएफ के जवान थे। सिटी एसपी भी जख्मी हुए हैं। अधिकारियों ने गोली के शिकार व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार के रूप में की है। अन्य घायलों में से कुछ को जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को एक स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है।

इस घटना के विरोध में भाजपा और अन्य संगठनों ने कल जम्मू में बंद का आह्वान किया है। जम्मू में सभी शिक्षण संस्थान कल बंद रखने का आदेश दिया गया है। शांतुमनु ने कहा कि आज सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने किश्तवाड़ में झड़प की जो हिंसक हो गई। अफवाहों के कारण यह हिंसा शहर के अन्य हिस्सों में फैल गई और प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में लूटपाट की और आगजनी की।

प्रधान सचिव (गृह) और अन्य अधिकारी किश्तवाड़ पहुंचे हैं जबकि सेना ने प्रशासन की मदद के लिए जवानों को लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री तारा चंद ने आज रात शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की निंदा होनी चाहिए।

First Published: Sunday, August 11, 2013, 12:51

comments powered by Disqus