हिकाका पर 25 को फैसला करेंगे नक्‍सली - Zee News हिंदी

हिकाका पर 25 को फैसला करेंगे नक्‍सली



भुवनेश्वर : ओडिशा के नक्सलियों ने बीजू जनता दल (बीजद) के अगवा विधायक झीना हिकाका को 25 अप्रैल को अपनी अदालत में पेश करने का निर्णय लिया है। यह बात नक्सलियों द्वारा जारी एक संदेश में कही गई है। अरुणा नाम की एक नक्सली नेता ने टीवी चैनलों को भेजे आडियो संदेश में यह बात कही है। अरुणा ने कहा है कि प्रजा अदालत अभी आयोजित नहीं की गई है।

 

अपनी मांगों पर निर्णय न लेने और अत्यधिक विलम्ब करने का सरकार पर आरोप लगाते हुए अरुणा ने कहा है कि हम भी प्रजा अदालत आयोजित करने में थोड़ा समय लेंगे।" उन्होंने कहा है कि हिकाका सुरक्षित और स्वस्थ हैं। एक विशेषज्ञ का मानन है कि नक्सली लक्ष्मीपुर विधानसभा क्षेत्र के 37 वर्षीय विधायक की हत्या तो नहीं करेंगे, क्योंकि वह जनजाति समुदाय से हैं और उसके पास जनजातियों का अच्छा खासा समर्थन है, लेकिन ऐसा लगता है कि वे उनसे विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए कह सकते हैं। विशेषज्ञ ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि वे कुछ अन्य मांगे भी सामने रख सकते हैं।

 

ज्ञात हो कि हिकाका को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति ने कोरापुट जिले से 24 मार्च को अगवा कर लिया था। नक्सली, हिकाका की रिहाई के एवज में 29 कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने चंद दिनों पहले घोषणा की थी कि केवल 13 कैदियों को ही छोड़ा जाएगा। नक्सलियों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और घोषणा की कि विधायक की किस्मत का फैसला प्रजा अदालत करेगी। राज्य सरकार ने गुरुवार को कहा था कि सात कैदी पहले ही अपनी जमानत याचिका दायर कर चुके हैं और उनमें से चार को जमानत भी मिल चुकी है। दो और कैदियों की भी जल्द रिहाई की संभावना है। लेकिन नक्सलियों ने एक फिर सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि सरकार उनके द्वारा गिनाए गए 29 कैदियों को रिहा करने को लेकर गंभीर नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 13:52

comments powered by Disqus