हिज्बुल का शीर्ष कमांडर गिरफ्तार - Zee News हिंदी

हिज्बुल का शीर्ष कमांडर गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र से हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के अभियान प्रमुख मोहम्मद शैफी को अक्टूबर के मध्य में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे गोपनीय रखा गया था।

 

उन्होंने बताया कि संगठन के अंतिम जीवित फिल्ड कमांडरों में शामिल शैफी कश्मीर में सबसे वरिष्ठ कमांडर रहा है। वह घाटी में संगठन का प्रमुख भी है। शैफी उर्फ दाउद उर्फ डॉक्टर उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले का रहने वाला है। 1990 के दशक में आतंकवादी संगठन से जुड़ने से पहले वह दवा विक्रेता हुआ करता था। सूत्रों ने बताया कि शैफी का पाकिस्तान स्थित हिज्ब के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन से सीधा संपर्क था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 11, 2011, 17:47

comments powered by Disqus