Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 13:33
श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में आज हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके दो गुप्त ठिकानों का ध्वस्त किया और भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और गोला बारूद बरामद किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त दल ने उत्तरी कश्मीर के
बारामूला जिले में शेखपुरा हाजीबल से हिज्बुल के आतंकवादी फैजल अहमद भट और मंजूर अहमद अम्मनार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 12 गोलियां और दो हथगोले बरामद किए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले में कोकेरनाग के पास अहलेन बेहक पर आतंकवादियों के ठिकाने को ध्वस्त किया। इस ठिकाने से एक राकेट लांचर, तीन राकेट बूस्टर्स, दो अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर, दो हथगोले, पांच यूबीजीएल गोलियां, 64 एके गोलियां, चार एके मैगजीन और एक मोर्टर शेल बरामद किया। सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहारा के सिमथन वन्य क्षेत्र से आतंकवादियों का एक अन्य अड्डा ध्वस्त किया जहां से भारी गोला बारूद बरामद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 19:04